Aakash Waghmare
10 Jan 2026
दिल्ली। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरिज खेल रही है। जहां पहला मुकबला इंडियन टीम ने एक पारी और 140 रनों के अंतर से जीता था। सीरिज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से 14 के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में उप-कप्तान रविंद्र जडेजा ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
टीम इंडिया अपने पेस अटैक में अनुभवी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दे सकती है। ऐसे में उनकी जगह रिप्लेसमेंट बॉलर की भूमिका अहम रहेगी। अगर विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुमराह को रेस्ट दिया जाता है तो टीम प्रबंधन प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी जगह उतार सकती है।
स्पिन अटैक में भारत के पास रविंद्र जडेजा के रूप में अनुभवी गेंदबाज है, जहां पहले मैच में विंडीज के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट टीम झटके थे। उनके अलावा टीम में कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर भी शामिल है। वॉशिंगटन सुंदर ने पहले टेस्ट में बल्ले से 9 और गेंदबाजी में कुल 2 विकेट निकाले थे। लेकिन टीम दिल्ली की पिच पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकती है। वहीं बल्लेबाजी क्रम में पहले मैच में साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दिया था। वे महज 7 रन बनाकर रोस्टन चेस का शिकार बने थे। ऐसे में उन्हें डगआउट में बैठाया जा सकता है। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है, जो मध्य क्रम को संभाल सकते हैं।
केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल(c), यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, ध्रूव जुरेल (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिध्द कृष्णा।