Aditi Rawat
12 Oct 2025
इंदौर में एक बार फिर मासूम के साथ बेड टच का अमल सामने आया हैं। परिवार को उस बात की जानकारी उस समय लगी जब बच्ची गुमसुम रहने वाली इजसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछा तो वो भी चौक गए । जो शतरंज का गुरु उसे घर शतरंज सीखने आता था वो ही उसके साथ बेड टच जैसी हरकत कर रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार पलासिया इलाके में रहने वाले परिजनों ने उन्हे बताया था कि में एक शतरंज का टीचर उनकी बच्ची को घर पर ट्रेनिंग देने आता था। लेकिन कुछ दिनों से बच्ची के व्यवाहर में बदलाव के बाद बच्ची एन उन्हे बताया कि टीचर बेड टच जैसी हरक्त करते हैं परिजन बच्चो के साथ थाने पहुंचे परिजन की शिकायत पर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में शतरंजटीचर ओमप्रकाश मंडलाेई के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में FIR की गई है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 7 साल की है। नजदीक में रहने वाली एक सहेली के यहां पर ओमप्रकाश बच्चों को शतरंजसिखाने आता है। यह बात पता चलने पर लड़की की मां ने उन्हें बेटी को शतरंजसिखाने के लिए हायर किया था। अगस्त के आखिरी सप्ताह से ओमप्रकाश मंडलोई ने महिला के घर आकर उनकी बेटी को शतरंजसिखाने की कोचिंग दी। पहले बेटी का व्यवहार अच्छा रहा। करीब 10 से 15 दिनो में बेटी का व्यवहार में बदलाव आया और वह गुमसुम रहने लगी। 9 अक्टूबर को बेटी से काफी बात की तो वह शतरंजनहीं सीखने की बात करते हुए रोने लगी। जब उससे इसका कारण पूछा तो उसने कहां कि सर गंदे हैं। वह गलत तरीके से चेहरे और शरीर पर बेड टच करते हैं। तो उसे ठीक नहीं लगता। जिसमें लड़की काफी डरा हुआ महसूस कर रही थी। दूसरे दिन उन्होंने पति को इस घटना की जानकारी दी। जिसमें दंपती ने अपने परिवार से बात कर मामले में शतरंजके टीचर ओमप्रकाश मंडलाेई के खिलाफ थाने आकर लिखित शिकायत की।