
कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से बंद नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रविवार से शुरू हो रही हैं। 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलान्स 40 देशों के बीच फिर से नियमित सेवाएं शुरू होंगी। भारत से 3,249 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगी, लेकिन इनमें से चीन के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है।
23 मार्च 2020 को लगी थी रोक
भारत ने कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। बाद में घरेलू उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर ये प्रतिबंध लगा रहा। हालांकि विभिन्न देशों के साथ एयर बबल समझौतों और वंदे भारत मिशन के तहत विशेष उड़ानें संचालित की गई थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 8 मार्च को घोषणा की थी कि कोरोना के घटते मामलों के बाद 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी।
27 मार्च से 29 अक्टूबर तक समर शेड्यूल 2022
आदेश में कहा गया है कि शेड्यूल्ड फॉरेन करियर्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय शिड्यूल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। समर शेड्यूल 2022 इस साल 27 मार्च से 29 अक्टूबर तक प्रभावी है। मॉरीशस, मलेशिया, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, थाईलैंड, इराक और अन्य सहित 40 देशों की कुल 60 विदेशी एयरलाइनों को समर शेड्यूल 2022 के दौरान भारत से और भारत के लिए 1783 फ्रीक्वेंसी संचालित करने की मंजूरी दी गई है। इधर, कुछ नई एयरलाइंस – एयर अरबिया अबू धाबी, इंडिया सलाम एयर, क्वांटास और अमेरिकी एयरलाइन भारत के साथ एयरलाइन संचालन शुरू करने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें- तेल का अटैक जारी: 6 दिन में पांचवी बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए नई कीमतें
विदेश जाने वालों को भी बूस्टर डोज जल्द
केंद्र सरकार जल्द ही पढ़ाई, नौकरी, कारोबार और दफ्तर के काम से विदेश जाने वालों को भी कोरोना टीके की एहतियाती खुराक देने का फैसला ले सकती है। अभी स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और 60 से अधिक उम्र वालों को एहतियाती खुराक दी जा रही है। कई देशों में विदेश से आने वालों के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य है। खिलाड़ियों, बैठकों में जाने वाले सरकारी अधिकारियों को भी यह मंजूरी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- सावधान: आ रही है Corona की चौथी लहर! 7 राज्यों में नए वैरिएंट का अटैक शुरू; जानें इसके Symptoms