राष्ट्रीयव्यापार जगत

तेल का अटैक जारी: 6 दिन में पांचवी बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए नई कीमतें

आम आदमी को लगातार महंगाई के झटके लग रहे हैं। इस हफ्ते 5वीं बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। IOCL के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपए से बढ़कर 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपए से बढ़कर 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले, 22, 23, 25 और 26 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहर डीजल रुपए/लीटर पेट्रोल रुपए/लीटर
दिल्ली 90.42 99.11
मुंबई 98.13 113.88
कोलकाता 95.00 108.53
चेन्नई  94.47 104.90
भोपाल 94.07 111.15
जयपुर 94.26 110.71
लखनऊ 90.43 98.86
अहमदाबाद 92.96 98.82

मार्च में महंगाई की मार

मार्च महीने में पिछले छह दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं। छह दिनों में पेट्रोल के दाम 3.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.75 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं।

  • 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू गैस के दाम भी 50 रुपए बढ़े थे।
  • 23 मार्च को दूसरी बार पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगे हुए थे।
  • 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी, लेकिन CNG-PNG के दाम 1 रुपए तक महंगे हुए।
  • 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।
  • 26 मार्च को चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
  • 27 मार्च – पांचवी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े। पेट्रोल पर 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें- आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमतें

हमारे कंट्रोल से बाहर पेट्रोल-डीजल की कीमतें: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है। स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है।

ये भी पढ़ें- महंगाई का झटका : पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में CNG-PNG के भी दाम बढ़े, नई कीमतें आज से ही लागू

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button