कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

सावधान: आ रही है Corona की चौथी लहर! 7 राज्यों में नए वैरिएंट का अटैक शुरू; जानें इसके Symptoms

दुनिया में कोरोना की तीसरी लहरे थमती नजर ही आ रही थी कि, चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है। कोरोना के मामलों में आती कमी और हटते प्रतिबंधों से लोग राहत की सांस लेने लगे थे। लेकिन अब कोरोना का एक और नया वैरिएंट सामने आया है, जो चौथी लहर का कारण बन सकता है।

कौनसा है कोरोना का नया वैरिएंट?

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलकर बना है। डेल्टा+ओमिक्रॉन से बना है डेल्टाक्रॉन। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट के बारे में कहा कि ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों के तेजी से फैलने के कारण ये स्थिति आनी ही थी। बता दें कि, डेल्टा को कोरोना का अब तक का सबसे घातक रूप माना जाता है।

भारत के 7 राज्यों में मिला नया वैरिएंट

भारत में भी डेल्टाक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ चौथी लहर के शुरू होने की अटकलें भी तेज होने लगी हैं। भारत के 7 राज्यों में डेल्टाक्रॉन से संक्रमित मिलने वाले करीब 568 मरीजों को निगरानी में रखा गया है। इन राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट: भारत में आ सकती है चौथी लहर…जानें कितनी हो सकती है खतरनाक, एक्सपर्ट ने की ये भविष्यवाणी

ऐसे हुई डेल्टाक्रॉन की पहचान

डेल्टाक्रॉन की पहचान फरवरी 2022 में हुई थी। दरअसल, पेरिस में Institute Pasteur के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस का एक नया वैरिएंट देखा था, जो कि पिछले वैरिएंट्स से बिल्कुल अलग था। डेल्टाक्रॉन रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट है, जो कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के जुड़ने से बना है। डेल्टाक्रॉन का सैंपल उत्तरी फ्रांस के एक बुजुर्ग व्यक्ति से आया था।

डेल्टाक्रॉन के लक्षण

  • डेल्टाक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति को कुछ हल्के और कुछ गंभीर लक्षण महसूस हो सकते हैं।
  • सिरदर्द, तेज बुखार, पसीना आना, ठंड लगना, गले में खराश, लगातार खांसी, थकान, एनर्जी में कमी, शरीर दर्द, ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट के लक्षण हैं। Omicron BA.2 के अन्य लक्षण बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और हार्ट रेट बढ़ना है।
  • नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, ओमिक्रॉन और डेल्टा के रिकॉम्बिनेशन से बने इस वायरस के लक्षण वैसे ही हैं, जैसे कि पिछली महामारी में थे। लेकिन वैज्ञानिक अभी भी इसके अन्य लक्षणों के बारे में खोज कर रहे हैं।

डेल्टाक्रॉन के 2 प्रमुख लक्षण

डेल्टाक्रॉन पर की गई स्टडी के मुताबिक, इस वैरिएंट के 2 प्रमुख लक्षण चक्कर आना और थकान हैं, जो कि संक्रमित होने के 2-3 दिन के अंदर महसूस होने लगते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेल्टाक्रॉन का असर पेट पर ज्यादा हो रहा है। जिसकी वजह से रोगी को मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, जलन, सूजन और डाइजेसन जैसी समस्या हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- दो साल पहले कैसे थम गया था पूरा देश, जानें पहले लॉकडाउन का वो डराने वाला मंजर

कितना खतरनाक है ये वैरिएंट?

IHU मेडिटरेनी इंफेक्शन (फ्रांस) के एक्सपर्ट फिलिप कोलसन के मुताबिक, दुनिया में अभी इस वैरिएंट के बहुत कम मामलों की पुष्टि हुई है, ऐसे में यह बताना मुश्किल होगा कि डेल्टाक्रॉन अधिक संक्रामक होगा या गंभीर बीमारी का कारण होगा या नहीं।

ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू को 2 साल पूरे: जब PM मोदी की एक अपील से रुक गया था देश, घरों में कैद हो गए थे लोग

संबंधित खबरें...

Back to top button