क्रिकेटखेलताजा खबर

विमेंस एशिया कप में आज IND Vs UAE : सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। अब रविवार को एशिया कप के दूसरे मैच में भारतीय टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

दांबुला में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय महिला टीम की नजरें इस दौरान सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर रहेगी। भारत का पिछली बार जब एशिया कप में यूएई से सामना हुआ था तो टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

हेड-टू-हेड

भारतीय टीम ने पिछली बार 2022 के एशिया कप में UAE को 104 रन से हराया था। उस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 बॉल पर 75 रन की पारी खेली थी। इस मैच से पहले भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि यूएई 16वें स्थान पर है।

इंडियन विमेंस टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है। इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं।

मैच की जानकारी

तारीख और समय: भारत और UAE का मैच रविवार, 21 जुलाई को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1.30 पर होगा।

स्थान: यह मुकाबला रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर लाइव प्रसारण: भारत और UAE के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

पॉसिबल प्लेइंग X

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, डी हेमलता, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल।

यूएई : एशा रोहित ओझा (कप्तान), कविशा कुमारी, रितिका रजत, समायरा डी, लावण्या केनी, एमिली थॉमस, हीना होचंदानी, महक ठाकुर, इंदुजा नंदकुमार, सुटी सतीश और वैष्णवी महेश।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : श्रीलंका दौरे से पहले टीम में बड़ा फेरबदल, टी-20 के कप्तान बने सूर्यकुमार, रोहित वनडे में करेंगे कप्तानी, कोहली भी खेलेंगे एकदिवसीय सीरीज, शुभमन दोनों फॉर्मेट के उप कप्तान

संबंधित खबरें...

Back to top button