महंगे पेट्रोल से बचने के लिए हो रहा था ये गलत काम, डरकर रह रहे थे मोहल्ले वाले फिर एक्शन में आई गोरखपुर पुलिस...
Publish Date: 14 Jul 2022, 1:39 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास कई दिनों से अवैध गैस फिलिंग का कार्य चल रहा था। महंगे पेट्रोल से बचने के लिए कई वाहन चालक यहां घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस भरवा रहे थे। भारी तादाद में गैस सिलेंडर और अवैध गैस फिलिंग से आसपास के लोगों को जब खतरा महसूस होने लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत जबलपुर एसपी को की।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
गोरखपुर थाना प्रभारी एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि इमलीपुरा एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले लोगों द्वारा
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से लिखित शिकायत की गई थी कि रमेश समद पिता संदीप समद के द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध गैस फिलिंग का काम वाहनों में किया जा रहा है, जिससे मोहल्ले मे रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। संदीप समद अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। एसपी के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस ने बताए गए अड्डे पर तुरंत दबिश देते हुए सबसे पहले एफसीआई गोदाम निवासी 19 वर्षिय शुभम डुमार को कार क्रं- एमपी 20 टीए 1023 में गैस टंकी से गैस भरते हुए पकड़ा।
पुलिस को मिला सिलेंडरों का जखीरा
पुलिस ने गैस भरवा रहे कार चालक को भी पकड़ा जिसने अपना नाम नईम खान उम्र 27 वर्ष निवासी कटरा अधारताल बताया। पूछताछ पर शुभम डुमार ने इमलीपुरा एफसीआई गोदाम निवासी संदीप समद के कहने पर 200 रु प्रतिदिन की मजदूरी पर चार पहिया वाहनों में गैस भरना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 13 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 मोटर, 2 तराजू, रेग्यूलेटर, सटक आदि मशीनें जब्त की गईं।
गैस भरने वाले और भरवाने वाले पर मामला
पुलिस ने अवैध गैस फिलिंग करने वाले शुभम डुमार, संदीप समद व गैस फिलिंग करा रहे कार चालक के विरुद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की और संदीप समद की तलाश शुरू कर दी है।
कार्रवाई में उनकी अहम भूमिका
- सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडे,
- शिवकुमार,
- प्रधान आरक्षक अच्छे लाल,
- आरक्षक मोहित ,
- सत्यनारायण,
- मनोज,
- महिला आरक्षक शिवानी
जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...