जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर एसपी बहुगुणा हुए सम्मानित : सेवा निवृत्त पुलिस अधीकारी एसोसिएशन ने भेंट किए सम्मान पत्र, सनसनीखेज लूट की वारदात का किया था खुलासा

पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में सेवा निवृत्त पुलिस अधीकारी एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध गोपाल खाण्डेल को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर एटीएम लूट और हत्याकांड का खुलासा; वाराणसी से आरोपी गिरफ्तार, लूटे के 33 लाख जब्त


इसलिए किया सम्मानित

दरअसल, 11 फरवरी को थाना गोराबाजार अंतर्गत तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश लोड करने गए कैश वाहन के गार्ड की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या और 2 कैशियरों को घायल कर 33 लाख लूट हुई थी। लूट की इस सनसनी खेज वारदात को महज 12 दिनों कड़ी से कड़ी जोड़कर सुलझा कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दोनों अज्ञात लुटेरों को पकड़कर छीनी हुई पूरी राशि बरामद किया। इस पर गुरुवार शाम 5.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में सेवा निवृत्त पुलिस अधीकारी एसोसिएशन ने सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : बदमाशों ने एटीएम कैश वैन से लूटे 40 लाख, कैश रखने आए कर्मियों पर चलाई गोली, एक की मौत

जबलपुर पुलिस का नाम हुआ रोशन

सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी एवं सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अनिल वैद्य, अवधेश तिवारी ने कहा कि हम सभी ने जबलपुर में पुलिसिंग की है। आपके कुशल नेतृत्व में टीम वर्क की भावना से कार्य करते हुए सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा किया गया है। इससे निसंदेह जबलपुर पुलिस का नाम रोशन हुआ है। हम सभी रिटायर्ड अधिकारी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

सभी का सराहनीय योगदान रहा: एसपी

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि घटित हुई सनसनीखेज लूट की वारदात को जबलपुर पुलिस ने चैलेंज के रूप मे लिया था। डीआईजी जबलपुर रेंज सर, एडीजी जबलपुर जोन सर तथा डीजीपी महोदय का लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा। यूपी पुलिस का सहयोग भी बहुत अच्छा था। पूरे मिशन में जबलपुर में पदस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button