
इंदौर। इंदौर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के कैंपस में स्थित केंद्रीय विद्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये प्रिंसिपल की अधिकारिक आईडी पर शुक्रवार शाम को सामने आया। इस धमकी भरे ईमेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का नाम लिखा है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह स्कूल प्रिंसिपल ने सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ISI के नाम से आया मेल
सिमरोल थाने में मिली शिकायत के मुताबिक, पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) नाम वाली एक आईडी से यह ईमेल स्कूल के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजा गया है। स्कूल प्रिंसिपल को शाम 5:22 बजे ये ईमेल मिला। इसमें ईमेल भेजने वाले ने 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। ईमेल में कई अपशब्दों का भी उपयोग किया गया था।
जहन्नुम पहुंच जाओगे…
धमकी और अपशब्दों के साथ ही इस ईमेल में यह भी लिखा गया है कि जल्द ही तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे। बाद में स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को इस बारे में बातया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें- पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित Kamala Pujari का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार