
छतरपुर। विवादों में रहने वाले बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रिश्ता तोड़ लिया। शालिग्राम ने फेसबुक पर अपना वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते खत्म करने की बात कही। शालिग्राम ने कहा कि इसकी सूचना उसने लिखित में जिला फैमिली कोर्ट में दे दी है। शालिग्राम ने अपना वीडियो बनाकर अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर किया है, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपने रिश्ते तोड़ने की जानकारी दी।
वीडियो में शालिग्राम ने कहा है कि हमारे कारण बागेश्वर धाम एवं महाराज जी और सनातन हिंदुओं की छवि धूमल हुई है। आज हम बालाजी सरकार और पूज्य महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग अक्सर विवादों में रहता है। शालिग्राम की वजह से कई लोग धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेते थे और कहते थे कि उनका भाई सरेआम गुंडई कर रहा है।
One Comment