
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार सुबह एक बड़ हादसा हो गया। यहां के नामपल्ली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट्स में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक कार की मरम्मत के दौरान केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चार मंजिलों तक फैल गई। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने नामपल्ली अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल सभी राहत उपाय करने का आदेश दिया है।
कैसे लगी आग
हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, यह हादसा नामपल्ली के बाजारघाट में हुआ है। जहां एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, गोदाम में कार की रिपेयरिंग का काम चल रहा था, तभी पास में रखे केमिकल में आग लग गई और यह हादसा हो गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि, कार रिपेयरिंग के दौरान हुई स्पार्किंग से आग लगी।
देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि करीब 21 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पानी से नहीं बुझ रही थी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, केमिकल के कारण आग लगी और यह पानी से नहीं बुझाई जा सकी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम सुबह करीब 9:35 बजे मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह से हुए नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। इससे पहले आज के ही दिन हैदराबाद के कोठापेट में ललिता अस्पताल के पास एक दुकान में आग लग गई थी, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
अवैध रूप से स्टोर किया था केमिकल
फायर सर्विसेज के डीजी नागी रेड्डी ने संभावना जताते हुए कहा कि, बिल्डिंग में केमिकल्स को अवैध रूप से स्टोर किया गया होगा। इमारत के स्टिल्ट एरिया (पार्किंग) में केमिकल्स जमा किए गए थे और आग इन रसायनों के कारण ही लगी। सभी लोगों को अपार्टमेंट बिल्डिंग से बचा लिया गया है।