Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते वीरपुर गांव में गुरुवार तड़के एक अस्थाई झोपड़ी गिर गई, जिससे एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए। घायलों में एक दंपति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज तहसील के अंतर्गत वीरपुर गांव की है। यहां तड़के लगातार बारिश के चलते करीब चार बजे झोपड़ी अचानक ढह गई, जिससे परिवार मलबे में दब गया। मौके पर तहसीलदार एस. आर. देशमुख, एसडीएम और पुलिस अधिकारी तुरंत पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. नितिन सिंह तोमर के मुताबिक, हादसे में कैलाश अहिरवार (40), उनकी पत्नी भगवती बाई और उनके तीन बेटे – भागीरथ (18), कृष्णा (12) और विनय (19) घायल हुए हैं। इन सभी को मामूली चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
तहसीलदार देशमुख ने जानकारी दी कि इस घटना के अलावा 6 और स्थानों से दीवार और छत गिरने की शिकायतें मिली हैं। सभी पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखें और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल रिपोर्ट करें।
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। रायसेन जिले समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को भी दिनभर बारिश होती रही। जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट कर दिया है।