
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। विंध्यवासिनी आम्रपाली कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर के आंगन में गाड़ दिया। बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। घर के आंगन में खोदाई करवाकर तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है।
महिला और दो बच्चों को जमीन में दफनाया
जानकारी के मुताबिक, विंध्यवासिनी आम्रपाली कॉलोनी के रहने वाले आरोपी सोनू तलवाड़े ने पारिवारिक कलह के चलते कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटे और 4 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी थी। आरापी सोनू ने तीनों की हत्या करने के बाद अपने साथी की सहायता से घर के आंगन में गड्ढा खोदकर पत्नी और दोनों बच्चों के शव दफना दिए। बताया जा रहा है कि आरोपी की यह दूसरी पत्नी थी।

तीनों शवों को किया बरामद
पड़ोसियों की शिकायत और गुमशुदा होने के मामले में जब दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की घटना पता चली। आरोपी पति सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने घर के आंगन में गड्ढा खुदवाकर तीनों शवों को बरामद कर लिया है। आरोपी ने दो माह पहले तीनों की हत्या की थी और फिर आंगन गड्ढा खोदकर उन्हें दफना था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
ये भी पढ़ें: Dhar News : जीजा-साले ने पी जहर मिली शराब, दोनों की दर्दनाक मौत; जानें क्या है पूरा मामला