
किंशासा। कांगो की उत्तर-पश्चिमी नदी में हुई दर्दनाक नाव दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। हालांकि, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
400 यात्रियों से भरी नाव में लगी आग
यह हादसा मंगलवार को कांगो के मबंडाका शहर के पास हुआ, जब एक मोटर चालित लकड़ी की नाव एचबी कोंगोलो में अचानक आग लग गई। नाव मटनकुमु बंदरगाह से रवाना होकर बोलोम्बा क्षेत्र जा रही थी, जिसमें 400 से अधिक यात्री सवार थे। नदी आयुक्त कॉम्पेटेंट लोयोको ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद नाव पलट गई और कई लोग नदी में गिर गए।
चूल्हे से निकली चिंगारी बनी मौत का कारण
प्रारंभिक जांच के अनुसार, नाव पर खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग की शक्ल ले ली। आग ने पेट्रोल के उन कंटेनरों को अपनी चपेट में ले लिया, जो नाव को चलाने के लिए रखे गए थे। तेज धमाकों के साथ कंटेनर फट गए और देखते ही देखते आग ने पूरी नाव को अपनी गिरफ्त में ले लिया। यात्रियों को बचने का कोई मौका नहीं मिला।
रेड क्रॉस और प्रांतीय प्रशासन की मदद से बचाव दलों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को शुरू हुए इस अभियान को नदी के बढ़े हुए जल स्तर और तेज बहाव के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक दर्जनों लोगों को बचाया गया, लेकिन इनमें से कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
कांगो में कई बार हुए नाव हादसे
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कांगो में इस तरह की नाव दुर्घटना हुई हो। देश में अक्सर ओवरलोडिंग, सुरक्षा नियमों की अनदेखी और खराब नावों के कारण ऐसे हादसे आम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक नाव संचालन पर कड़ा नियंत्रण नहीं होगा और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाएगा, ऐसे हादसे दोहराए जाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- ईरान-अमेरिका न्यूक्लियर डील पर अहम बातचीत आज, ट्रंप ने दी सैन्य कार्रवाई की चेतावनी