Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार का पश्चिम बंगाल दौरा मौसम की मार के चलते आंशिक रूप से प्रभावित रहा। पीएम मोदी (PM Modi) को ताहिरपुर हेलीपैड पर उतरकर जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन घने कोहरे के कारण उनका हेलिकॉप्टर वहां लैंड नहीं कर सका। सुरक्षित लैंडिंग संभव न होने पर उसे वापस कोलकाता हवाई अड्डे लौटना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से ही वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया।पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा कि गंगा नदी बिहार से होकर बंगाल तक जाती है और जिस तरह बिहार ने आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है, उसी तरह बंगाल को भी विकास की दिशा में आगे आना होगा। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बंगाल को जंगलराज से मुक्त करना जरूरी है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था से बंगाल समेत पूरे देश के लोगों को बड़ी राहत मिली है। दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान व्यापारियों और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिला है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से न तो फंड की कमी है और न ही नीतियों की। उन्होंने कहा कि राज्य में कई अहम विकास परियोजनाएं केवल इसलिए अटकी हुई हैं क्योंकि राज्य सरकार उनका सहयोग नहीं कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर TMC भाजपा का विरोध करना चाहती है तो यह उसका राजनीतिक अधिकार है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए विकास को रोकना समझ से परे है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की कि वह भाजपा को एक अवसर दे और राज्य में डबल इंजन सरकार बनने दे। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य की संयुक्त सरकार बनने पर बंगाल के विकास की रफ्तार कई गुना तेज होगी।
पीएम मोदी ने 3,200 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें नदिया जिले में एनएच-34 के बरजागुली–कृष्णानगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन का उद्घाटन और उत्तर 24 परगना जिले में 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात–बरजागुली सेक्शन के फोर-लेन का शिलान्यास शामिल है।