Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में बड़ा एक्शन लिया है। जांच में कई फिल्मी सितारे, पूर्व क्रिकेटर और सार्वजनिक हस्तियों के नाम सामने आए हैं। ईडी ने आरोपियों की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को जब्त कर लिया है।
इस मामले में बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, रॉबिन उथप्पा और नेहा शर्मा के नाम सामने आए हैं। इनके अलावा मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हाजरा की संपत्तियों पर भी कार्रवाई हुई है। ED ने इन सितारों की कथित अवैध लेन-देन की जांच की है।
ED की जांच में कई पूर्व क्रिकेटरों और नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इनमें युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं। उनके अलावा तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती भी रडार पर हैं।
इन सभी की संपत्तियों को भी जब्त किया गया है। पहले की कार्रवाई में शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियां भी अटैच की जा चुकी हैं। कुल मिलाकर अब तक 1xBet मामले में 19 करोड़ रुपए की संपत्तियां ईडी के कब्जे में आ चुकी हैं।
ईडी की जांच में यह पता चला कि इन हस्तियों ने जानबूझकर 1xBet को प्रमोट करने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ अनुबंध किए। इसके बदले में उन्हें पेमेंट मिला, लेकिन इस लेन-देन में फंड के अवैध स्रोत को छुपाने की कोशिश की गई।
1xBet ने भारत में बिना अनुमति ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम किया और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट किया। सितारों के एंडोर्समेंट के लिए पेमेंट विदेशी बिचौलियों के जरिए किया गया, ताकि फंड के असली स्रोत को छुपाया जा सके।
ईडी ने 1xBet और इसके अन्य ब्रांड्स से जुड़े 60 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों में फर्जी और किराए के हजारों बैंक खाते शामिल थे, जिनके जरिए करोड़ों रुपए का लेन-देन किया गया।
ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ कि कई मशहूर हस्तियों ने जानबूझकर इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया। इससे अवैध कमाई को छुपाने की कोशिश हुई, जो कि कानून के खिलाफ है।
ईडी का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में कई अन्य बड़े नामों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह कार्रवाई 1xBet जैसे अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक बड़ा कदम मानी जा रही है।