ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

अक्षय कुमार ने परेश रावल पर किया 25 करोड़ का मुकदमा! ‘हेरा फेरी-3’ बीच में छोड़ने का आरोप, पहले भी ऐसा कर चुके हैं बाबू भैया

एंटरटेनमेंट डेस्क। हेरा फेरी-3 को लेकर फैंस के बीच जितनी उत्सुकता थी, अब उतनी ही हैरानी और निराशा फैल रही है। जहां एक तरफ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, वहीं दूसरी ओर अब एक बड़ा विवाद सामने आया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार और अभिनेता परेश रावल पर 25 करोड़ रुपए का कानूनी मुकदमा ठोक दिया है।

क्या है मामला

सूत्रों के अनुसार, परेश रावल ने हेरा फेरी-3 की शूटिंग एक दिन करने के बाद फिल्म छोड़ दी। जबकि वह पहले फिल्म के लिए हामी भर चुके थे और इसके प्री-प्रोडक्शन में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे। इस अचानक हुए फैसले से फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसी के चलते अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस Cape of Good Films के जरिए परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा गया है।

अक्षय का आरोप, गैर-पेशेवर रवैया अपनाया

अक्षय कुमार का कहना है कि परेश रावल ने बेहद गैर-पेशेवर रवैया अपनाया। उन्होंने शूटिंग से पहले सभी तैयारियों में हिस्सा लिया, कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फीस की डील भी फाइनल हो गई थी। बावजूद इसके, शूटिंग के बीच में फिल्म छोड़ देना न केवल निर्माता के लिए आर्थिक नुकसान है, बल्कि फ्रैंचाइजी की साख पर भी चोट है।

परेश रावल पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

परेश रावल का कहना था कि उन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि उन्हें फिल्म करने का मन नहीं है। इससे पहले उन्होंने ओह माय गॉड 2 और बिल्लू बारबर जैसी फिल्मों को भी अचानक छोड़ दिया था। इंडस्ट्री में यह कोई पहली बार नहीं है कि परेश रावल ने अंतिम समय पर फिल्म से दूरी बनाई हो।

जब परेश रावल ने इस साल जनवरी में एक्स पर हेरा फेरी-3 में वापसी की घोषणा की थी, तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। लेकिन अब उनके इस फैसले ने उन लाखों दर्शकों को निराश कर दिया है जो बाबू भईया, राजू और श्याम की तिकड़ी को फिर से देखने की उम्मीद कर रहे थे।

बॉलीवुड में बदलेगा अनुशासन का नियम

कानूनी सूत्रों की मानें तो यह मामला इंडस्ट्री में एक नजीर बन सकता है। अब बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह सख्त अनुबंध नियमों की मांग हो रही है, ताकि कोई भी कलाकार अपनी मर्जी से फिल्में छोड़ने का जोखिम न ले सके। फिल्म मेकिंग एक सामूहिक प्रयास है और किसी एक कलाकार की मनमानी पूरी टीम पर असर डाल सकती है।

ये भी पढ़ें- इजराइल को ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा की चेतावनी, गाजा में जंग नहीं रोकी तो होगी ठोस कार्रवाई, 22 देशों ने मदद बहाली की मांग की

संबंधित खबरें...

Back to top button