ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘Hera Pheri 3’ को लेकर प्रियदर्शन का बड़ा खुलासा : अक्षय, सुनील और परेश रावल ने आपसी मतभेद सुलझाए, बोले- अब कोई विवाद नहीं

Hera Pheri 3 Controversyफिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर लंबे समय से चल रहे विवादों पर अब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी बरकरार है और सभी मतभेद सुलझा लिए गए हैं। प्रियदर्शन ने कहा कि मैं साउथ में रहता हूं, जब फिल्म साइन होगी तो मैं शूटिंग के लिए तैयार हूं। मैं केवल अक्षय कुमार से इस फिल्म के लिए कमिटेड हूं।

‘किसी और का फिल्म से कोई लेना-देना नहीं’

प्रियदर्शन ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि किसी अन्य अभिनेता को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अक्षय, सुनील और परेश ने मुझसे कहा कि सब ठीक हो गया है और वे फिल्म साथ करेंगे। मेरी जानकारी में इसमें कोई और शामिल नहीं है।

सुनील शेट्टी बोले- हेरा फेरी एक पारिवारिक हंसी की दवा

एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हाल ही में शिरडी में साई बाबा के दर्शन के बाद ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है। इसमें हंसी है, मजाक है और कोई टेंशन नहीं है।

परेश रावल ने कहा- ऑडियंस के लिए करनी होगी मेहनत

मई में फिल्म छोड़ने का ऐलान कर चुके परेश रावल ने अब साफ कर दिया है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में दर्शकों को बहुत भाती हैं, इसलिए हमें ज्यादा जिम्मेदारी के साथ काम करना होता है। सब मिलकर मेहनत करें, यही मेरा मकसद था।

फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने भेजा था लीगल नोटिस

जब परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया था, तो अक्षय कुमार की टीम ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। बताया गया कि फिल्म के लिए पहले ही बड़ी राशि खर्च हो चुकी थी। बाद में परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट ₹11 लाख, 5% ब्याज के साथ वापस कर दिया था।

‘हेरा फेरी’ की सुपरहिट तिकड़ी फिर साथ

अब जब तीनों दिग्गज कलाकार एक बार फिर साथ आ रहे हैं, तो ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें...

Back to top button