Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
हरदा जिले में सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे एक युवक और युवती का अपहरण कर लिया गया। यह घटना होटल हवेली के सामने की है और पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। सिटी कोतवाली टीआई रोशनलाल भारती के अनुसार, वीडियो में कुछ लोग जबरदस्ती युवक-युवती को दो गाड़ियों में बैठाते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
CCTV फुटेज में महेंद्र काशिव नामक व्यक्ति भी नजर आया है, जो भीम आर्मी का संभागीय अध्यक्ष बताया जा रहा है। महेंद्र काशिव छीपानेर रोड के स्वागत गेट के पास रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक युवक-युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। दोनों के घर आमने-सामने हैं और एक ही गोत्र के हैं। परिवार वालों ने उनके प्रेम संबंध पर आपत्ति जताई थी, जिससे परेशान होकर दोनों घर से भाग गए थे।
महेंद्र काशिव ने कहा कि वे तो परिवार की मदद के लिए वहां पहुंचे थे। उन्हें भीम आर्मी के साथी ने बताया कि एक बालिका लापता है। उन्होंने दावा किया कि हरदा पुलिस ने ही लोकेशन बताई थी और उसी के आधार पर वे पहुंचे। महेंद्र बोले, ‘हम कोई भगवान नहीं कि लोकेशन खुद से मिल जाए। युवक-युवती हमें देखकर भागने लगे थे।” जब उनसे पूछा गया कि युवक-युवती अब कहां हैं, तो उन्होंने कहा, “दोनों रास्ते में हैं, उन्हें वापस हरदा लाया जा रहा है।’
युवती के भाई ने बताया कि उनकी बहन 20 दिन पहले गांव के ही युवक के साथ घर से चली गई थी। परिवार उसकी तलाश कर रहा था। दतिया पुलिस ने जो लोकेशन बताई, उस आधार पर वे हरदा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हम दोनों को वापस दतिया ले जा रहे थे, लेकिन अपहरण की खबर आने पर वापस हरदा लाया जा रहा है।