Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
Hemant Nagle
25 Jan 2026
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक युवक पर फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमला किया गया। यह हमला इतना हिंसक था कि आरोपी युवक को घेरकर हथौड़े से लगातार वार करते रहे। यह घटना लोगों के लिए चौंकाने वाली और डराने वाली रही।
पुलिस के अनुसार, दो गाड़ियों में बिना नंबर प्लेट के नकाबपोश बदमाश आए। उन्होंने युवक को घेरकर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए। हमला इतना तेज था कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है और उसे अभी इलाज जारी है।
घायल युवक की पहचान रीवा निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि कुलदीप पर रीवा में हत्या का मामला दर्ज है। वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर भोपाल के कोलार इलाके में आया था। इसके अलावा कुलदीप पर रीवा और जबलपुर में मारपीट, रंगदारी, बलवा और अवैध हथियारों जैसे 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुलदीप की तीन दिन से रेकी की थी। इसका मतलब यह हुआ कि वे पहले से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। फिर मौका मिलते ही उन्होंने हमला कर दिया। पुलिस इस घटना को सुनियोजित बता रही है।
घटना में घायल युवक के हाथ-पैर भी बदमाशों ने हथौड़े से कुचल दिए। बदमाशों ने युवक की कार पर भी हमला किया और कार को चारों तरफ से हथौड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कुलदीप की 6 फरवरी को डेंटिस्ट से सगाई होने वाली थी। लेकिन इस हमले ने उसकी जिंदगी को एक बार फिर संकट में डाल दिया। इस घटना से उसके परिवार में भी भारी डर और शोक का माहौल है।
कोलार पुलिस ने मामले में रीवा पुलिस से संपर्क कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।