Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
Hemant Nagle
25 Jan 2026
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने बीते 10 दिनों में बैतूल, ग्वालियर और शिवपुरी जिलों में अपहरण के तीन गंभीर मामलों का खुलासा करते हुए पीड़ितों को सकुशल घर पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने तकनीकी दक्षता, मुखबिर तंत्र और संयुक्त टीमों की तत्परता से आरोपियों को भी धर-दबोचा है।
प्रदेश में महिलाओं, बच्चों और युवाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपराधियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। खासकर अपहरण के मामलों में पुलिस आसपास के जिलों से समन्वय बनाकर संयुक्त टीमों के जरिए छानबीन करती है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल की लोकेशन सहित पुराने अपराधियों पर कड़ी निगाहें रखते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ितों की सकुशल मुक्ति करवा पा रही है।
बैतूल में अपहरण और फिरौती मांगने वालों को गिरफ्तार किया
बैतूल जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने के एक गंभीर प्रकरण में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। युवक के अपहरण एवं उसके पिता से फिरौती की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने त्वरित रूप से प्रकरण दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुनियोजित कार्रवाई की। पुलिस चौकी खेड़ी सावलीगढ़ एवं थाना झल्लार की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ठेमगांव क्षेत्र से अपहृत युवक को सकुशल बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
-अपहरणकर्ता चारों पुराने अपराधी थे, जिन्होंने पीड़ित के पिता से फोन पर ही पैसे लेने शुरू किए। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से पीछा किया तो महाराष्ट्र बार्डर पहुंच गए, जहां से पकड़ा गया।
वीरेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक, जिला बैतूल
ग्वालियर मेले से एक वर्ष के मासूम के अपहरण का खुलासा
ग्वालियर जिले में आॅपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना गोला का मंदिर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक वर्ष के मासूम बच्चे को चंद घंटों में सकुशल दस्तयाब किया। दरअसल ग्वालियर मेले से बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने सतर्कता, सूझबूझ और तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित कर उसके कब्जे से मासूम को सुरक्षित मुक्त कराया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
-मेला में करीब दस हजार का क्राउड था, जिसमें ठेला लगाने वाले दंपति से दोस्ती करके अनजान व्यक्ति उनके बेटे को ले गया। तब पुलिस ने सीसीटीवी में ले जाते देखा और पहचान के बाद गिरफ्तार किया।
-धर्मवीर यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला ग्वालियर
शिवपुरी के नरवर से दो बच्चों सहित महिला के अपहर्ताओं को पकड़ा
शिवपुरी जिले के थाना नरवर क्षेत्र में महिला एवं उसके दो बच्चों के अपहरण की घटना में पुलिस ने 18 घंटे के भीतर अपहृतों को सकुशल मुक्त कराते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अपहरण की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर समन्वित रणनीति अपनाई। इसमें शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर महिला एवं बच्चों को सुरक्षित छुड़ाया गया।
-सूचना के तत्काल बाद चार-पांच थानों की पुलिस टीमें सर्चिंग में जुटी, जिससे लोकेशन गोपालपुरा के जंगल में मिली। तब तक अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़कर पैदल आगे बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
-अमन राठौर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिवपुरी