Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
6 Dec 2025
हमास ने सोमवार दोपहर 20 इजराइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किया। वहां से उन्हें इजराइली सेना ने अपने कब्जे में लिया। परिवारों से मिलने के बाद सभी को अस्पताल भेजा जाएगा। इस रिहाई के बाद पूरे इजराइल में खुशी का माहौल है। रविवार रात से ही हजारों लोग राजधानी तेल अवीव में इकट्ठा होकर जश्न मना रहे हैं।
हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं बचा है। आज हमास 28 इजराइली बंधकों के शव इजराइल को सौंपेगा। इसके बदले में इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजराइल पहुंचे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा- गाजा जाना मेरे लिए गर्व की बात होगी। मैं वहां के हालात को अच्छी तरह समझता हूं और मौका मिला तो जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दशकों में यह एक ‘चमत्कारिक बदलाव’ साबित होगा, लेकिन इसके लिए धैर्य से काम करना होगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रिहा हुए बंधकों के लिए एक भावुक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा- पूरे इजराइल की ओर से, आपका स्वागत है! हम आपका इंतजार कर रहे थे और अब आपको गले लगा रहे हैं। नेतन्याहू ऑफिस ने इस पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। बताया गया कि बंधकों को रिहाई के बाद वेलकम किट दी गई, जिसमें कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट जैसी चीजें शामिल थीं।
तेल अवीव में हजारों लोग सड़कों पर उतरकर बंधकों की रिहाई का जश्न मना रहे हैं। टीवी चैनलों पर जैसे ही नाम पढ़े गए, लोगों ने तालियां बजाईं और “वेलकम होम” के नारे लगाए। कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू भी थे।