Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा ने शनिवार शाम को ग्वालियर किले से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। छात्रा लाइट एंड साउंड पॉइंट से कूदी और झाड़ियों में अटक गई। किले पर मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके भाई ने उसे डांट दिया था, जिससे नाराज होकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही किले पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल ऋषि सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास खड़े लोगों की मदद से रस्सी के जरिए किला तलहटी में अकेले ही उतर गए। उन्होंने देखा कि नाबालिग की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारी और नगर निगम की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। रेस्क्यू टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से नाबालिग को किला तलहटी से खींचकर सुरक्षित ऊपर लाया।
पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: 18 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, पुजारियों ने मांगी पालकी की विशेष सुरक्षा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र