गुना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, छात्रा और युवक की मौत
गुना। जिले में सुकेट नदी के पास गोपीसागर डैम के नजदीक एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे राघौगढ़ निवासी 17 वर्षीय छात्रा और डांग बरखेड़ी निवासी 21 वर्षीय नवविवाहित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में छात्रा का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घर लौटते वक्त हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, राघौगढ़ निवासी कादिर खान की बेटी सानिया खान डबरा (ग्वालियर) के मदरसे में पढ़ाई करती थी। ईद की छुट्टियों पर वह गुना अपने नाना-नानी के पास आई थी और बुधवार को अपने भाई साहिल खान के साथ बाइक से घर लौट रही थी। जैसे ही वे सुकेट नदी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सानिया बाइक से उछलकर सीधे ट्रक के नीचे जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भाई साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवविवाहित युवक की भी गई जान
इसी हादसे में दूसरी बाइक पर सवार मनोहर बंजारा (21 वर्ष) भी ट्रक की चपेट में आ गया। डांग बरखेड़ी निवासी मनोहर की सिर्फ चार महीने पहले शादी हुई थी। वह गादेर से अपने बीमार चाचा को देखकर घर लौट रहा था। टक्कर लगते ही मनोहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दोनों परिवारों में पसरा मातम
सानिया और मनोहर की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सानिया के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मनोहर की नवविवाहिता पत्नी बेसुध हो गई। गांवों में गमगीन माहौल है और लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
(रिपोर्ट - राजकुमार रजक)
नोट- इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताए, हमारे हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए +91 95896 43990 नंबर पर क्लिक करें