Peoples Reporter
18 Oct 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने भारतीय छात्रों के लिए अपने सबसे पावरफुल AI टूल Gemini AI Pro को एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 19,500 रुपए है। यह सुविधा 18 साल से अधिक उम्र के कॉलेज छात्रों को मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई, रिसर्च, इंटरव्यू की तैयारी और क्रिएटिव कामों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मजबूत बनाना है।
Gemini AI Pro गूगल का सबसे पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जिसमें Gemini 2.5 Pro मॉडल का उपयोग किया गया है। यह टूल न केवल सवालों के जवाब देता है बल्कि गहराई से विश्लेषण करता है, रचनात्मक लेखन में मदद करता है और डेटा पर आधारित सुझाव भी देता है। इसका उपयोग छात्र असाइनमेंट बनाने, परीक्षाओं की तैयारी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स लिखने और इंटरव्यू की रणनीति तय करने में कर सकते हैं।
फ्री सब्सक्रिप्शन में छात्रों को कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इनमें अनलिमिटेड होमवर्क हेल्प, एडवांस राइटिंग असिस्टेंस, रिसर्च में मदद करने वाला Deep Research टूल और NotebookLM में सामान्य से पांच गुना अधिक उपयोग की क्षमता शामिल है। इसके अलावा, Google Docs, Gmail, Sheets जैसे ऐप्स में AI इंटीग्रेशन से काम करना और आसान होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि गूगल इसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त देगा, जिससे छात्र Google Drive, Gmail और Google Photos में बड़े पैमाने पर डेटा स्टोर कर सकेंगे।
गूगल का यह ऑफर उन छात्रों के लिए है जो भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं और जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है। पात्रता की पुष्टि के लिए छात्र को अपनी कॉलेज ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा। हालांकि, जिन छात्रों के पास कॉलेज ईमेल नहीं है, वे व्यक्तिगत Gmail ID के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए छात्रों को सबसे पहले “gemini.google/students/?gl=IN” वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ‘Get offer’ बटन पर क्लिक करने के बाद ‘Verify eligibility’ विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद कॉलेज से संबंधित जानकारी, ईमेल आईडी और अन्य दस्तावेज जैसे कॉलेज ID, क्लास शेड्यूल या फीस की रसीद अपलोड करनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद गूगल डॉक्यूमेंट्स की जांच करता है, जो लगभग 30 मिनट में पूरी हो जाती है। यदि कोई छात्र तुरंत डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना चाहता, तो गूगल द्वारा ईमेल पर एक लिंक भेजा जाता है जिससे बाद में प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
गूगल का यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और 15 सितंबर 2025 तक ही मान्य रहेगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि इस बेहतरीन सुविधा का भरपूर लाभ उठाया जा सके।