
बेंगलुरु। बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने 4 साल के बेटे की हत्या की प्लानिंग की थी। इस मामले में गोवा पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। जांच में सामने आया है कि प्लानिंग के तहत 39 साल की सूचना अपने बेटे को गोवा लेकर आई और होटल रूम में उसका मर्डर किया। जिसके लिए उसने कफ सिरप और तकिया का इस्तेमाल किया था।
गोवा पुलिस को कमरे से मिली कफ सिरप
गोवा पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जिस होटल के कमरे में महिला अपने बेटे के साथ रुकी हुई थी, वहां से कफ सिरप की दो खाली बोतल बरामद हुई हैं। सूचना कफ सिरप की एक बोतल अपने साथ लाई थी, जबकि दूसरी उसने होटल के एक स्टाफ से मंगवाई थी। सूचना ने स्टाफ से कहा था कि उसे खांसी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि महिला ने बच्चे को मौत की नींद सुलाने से पहले उसे कफ सिरप की भारी खुराक दी थी।
पोस्टमार्टम में सामने आई सच्चाई
इधर, बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। कर्नाटक के हीरियूर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कुमार नाइक ने जानकारी दी कि बच्चे की हत्या तकिया या तौलिए से गला घोंटकर की गई है। बच्चे के चेहरे और छाती पर सूजन मिली। उसके नाक से खून भी बह रहा था। बच्चे की मौत पोस्टमार्टम से करीब 36 घंटे पहले हुई थी।
क्या है पूरा मामला
मामला 6 जनवरी का है। जब सूचना अपने 4 वर्ष के बेटे के साथ गोवा के एक होटल पहुंची थी। वहां महिला ने एक रात गुजारी, लेकिन 7 जनवरी को महिला ने बिना बेटे के जल्दी-जल्दी में होटल छोड़ दिया। जिसके बाद उसने बेंगलुरु जाने के लिए एक निजी टैक्सी बुक की। जब सूचना होटल से निकली तो उसके साथ में बैग था। मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला के होटल छोड़ने के बाद साफ-सफाई करने आए कर्मचारी ने खून के धब्बे देखे। जिसके बाद होटल वालों ने पुलिस को जानकारी दी थी।
पुलिस ने जब सूचना को फोन किया तो उसने बताया कि उसका बेटा गोवा के एक दोस्त के पास है। लेकिन, उसकी दी गई सारी जानकारी गलत निकली। इसके बाद पुलिस ने सूचना के टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और उसे नजदीकी पुलिस थाने जाने को कहा। ड्राइवर उसे थाना लेकर पहुंचा। यहां महिला के बैग की जांच करने पर उसके बैग में उसके बेटे की लाश मिली थी। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया था।
One Comment