ताजा खबरराष्ट्रीय

महिला CEO ने की अपने 4 साल के बेटे की हत्या, लाश बैग में भरकर पहुंची गोवा से कर्नाटक; पुलिस ने रास्ते में ही दबोचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बेंगलुरू। गोवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर लाश को बैग में भरकर गोवा से कर्नाटक तक टैक्सी में आ गई। महिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और CEO है और खुद को AI और हैकिंग का एक्सपर्ट बताती है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान सूचना सेठ के रूप में हुई है। सूचना 6 जनवरी को अपने 4 वर्ष के बेटे के साथ गोवा के एक होटल पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने 7 जनवरी को जल्दी-जल्दी में होटल छोड़ दिया। सूचना ने होटल जल्दी खाली करने की अर्जी की थी और साथ ही होटल में रिसेप्शनिस्ट से कहा था कि उसे बेंगलुरु के लिए एक निजी टैक्सी चाहिए। होटल के कर्मचारियों ने कहा कि आपको फ्लाइट लेना चाहिए, लेकिन वह टैक्सी लेने पर अड़ी रही।

बेटा नहीं था साथ, कमरे के बाहर मिले खून के धब्बे

जब वह होटल से निकली तो महिला के साथ उसका बेटा नहीं था। स्टाफ ने गौर किया कि उसका बेटा गायब है और उसके हाथ में बैग है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला के होटल छोड़ने के बाद साफ-सफाई करने आए कर्मचारी ने खून का धब्बे देखे। सोमवार सुबह सूचना सेठ अपना बैग लेकर जिस रूम से वापस जाने के लिए निकली थी, उस रूम के बाहर ही खून के ये धब्बे मिले।

सूचना ने पुलिस को बताया गलत पता

पुलिस ने जब सूचना को फोन किया तो उसने बताया कि उसका बेटा गोवा के फट्रोडा में है, जहां उसके दोस्त रहते हैं। उसने पुलिस को फर्जी पता भी दिया था। जब इसकी जांच की तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सूचना को लेकर जा रही टैक्सी के ड्राइवर को फोन किया और उसे नजदीकी पुलिस थाने जाने को कहा। ड्राइवर उस समय कर्नाटक के चित्रदुर्ग में था, जहां से वह पुलिस थाने पहुंचा। यहां महिला के बैग की जांच करने पर उसके बैग में उसके बेटे की लाश मिली। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें-अमेरिका के टेक्सास में बड़ा हादसा, ऐतिहासिक होटल में विस्फोट से हड़कंप; 20 से ज्यादा लोग घायल, कई खिड़कियां टूटीं

संबंधित खबरें...

Back to top button