जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Balaghat News : पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की लालबर्रा पुलिस ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया। उन पर लालबर्रा थाने में मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज है। यह मामला शुक्रवार को लालबर्रा के धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों, प्रभारियों और कर्मचारियों की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, लालबर्रा के मोहगांव धान खरीदी केंद्र पर शुक्रवार को यह घटना हुई। केंद्र के प्रशासक दिलीप कुमार लिल्हारे ने बताया कि दोपहर 12 बजे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियों के साथ धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे। वह केंद्र पर एक किसान के बिना एफएक्यू (FAO क्वालिटी) वाले धान को स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे थे।

केंद्र प्रबंधन ने शासन के आदेश का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस पर पूर्व सांसद और उनके साथियों ने नाराज होकर कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज में यह घटना रिकॉर्ड हुई है।

पूर्व सांसद और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप

पुलिस ने सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव (ध.) पंजीयन क्रमांक 401 के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। शिकायत के अनुसार, घटना में शामिल व्यक्तियों में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके तीन अन्य साथी – सहजलाल उपवंशी (बड़ी कुम्हारी निवासी), दीपेश रनगिरे (बड़ी कुम्हारी निवासी) और प्रवीण नगपुरे (मोहगांव धपेरा निवासी) शामिल हैं। पुलिस ने इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस विधायक के पति हैं कंकर मुंजारे

आपको बता दें कि कंकर मुंजारे कांग्रेस की वर्तमान विधायक अनुभा मुंजारे के पति है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, लालबर्रा थाना पुलिस पूर्व सांसद मुंजारे को थाने ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button