जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री अंचल सोनकर बोले- मैं थाने में घुसकर मारता हूं, सीएसपी को चेताया

विधायक ने कहा-अधिकारियों को धमकाना भाजपा की पुरानी संस्कृति

जबलपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर ने घमापुर थाने पहुंचकर सीएसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने थाने को सुधार लो। यहां तीन-तीन हत्याएं हो गई हैं। लापरवाही लगातार बढ़ रही है। अगर थाना नहीं सुधरा तो मेरा रिकॉर्ड है, फिर मैं थाने में घुसकर मारता हूं। अंचल सोनकर ने निश्चित तौर पर पुलिस को यह चेतावनी व्यवस्था को सुधारने के मद्देनजर, एक अच्छी मंशा से दी लेकिन उनका उग्र तेवर वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उनका सीधा कहना था कि पुलिस का ढुलमुल रवैया और लगातार उदासीनता के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं। कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रहना चाहिए। पुलिस इस मुस्तैदी का परिचय देने में पूरी तरह नाकाम है। सोनकर के इस कथन का वीडियो वायरल हो चुका है। इस पर पूर्व मंत्री व पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया का कहना है कि यह भाजपा की पुरानी संस्कृति है। उनके नेता इसी तरह से अधिकारियों को धमकाते हैं।

इसकी जांच कराई जाएगी

अभी मैंने वीडियो नहीं देखा है,वीडियो देखकर इसकी जांच कराई जाएगी। -आदित्य प्रताप सिंह,एसपी।

उस समय बहुत हल्ला हो रहा था तो मैं अंचल सोनकर ने क्या कहा ये सुन नहीं पाया। वीडियो देखकर जांच करेंगे। -राजेश सिंह राठौर, सीएसपी गोहलपुर।

संबंधित खबरें...

Back to top button