ताजा खबरराष्ट्रीय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की सादगी से हुई शादी, संतों ने दिया आशीर्वाद; PMO में काम करता है दामाद

बेंगलुरु। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की। केंद्रीय मंत्री के बेंगलुरु स्थित घर पर आयोजित समारोह में सादगी के साथ उनकी बेटी परकला वांगमयी गुजरात के प्रतीक के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुए। वहीं शादी समारोह की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दिया आशीर्वाद

निर्मला की बेटी परकला की शादी प्रतीक से हिंदू परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर परकला ने गुलाबी रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना था। प्रतीक ने सफेद रंग का पंचा और शॉल पहनी थी। वहीं निर्मला सीतारमण ने इस खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहनी थी।

कौन हैं निर्मला की बेटी परकला?

निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है और राष्ट्रीय अखबार के साथ काम किया है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है। निर्मला सीतारमण के पति परकला राजनीतिक अर्थशास्त्री हैं, जो कम्युनिकेशंस सलाहकार रह चुके हैं। वह जुलाई 2014 से जून 2018 के बीच आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं।

कौन हैं सीतारमण के दामाद प्रतीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतारमण के दामाद प्रतीक गुजरात के रहने वाले हैं और PMO में OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं और 2014 से PMO में काम कर रहे हैं। 2019 में उन्हें ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और OSD बनाया गया। प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रैजुएट हैं और रिसर्च और स्ट्रेटजी का काम देखते हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button