
जयपुर। राजस्थान की बेटी टीना सिंघल लगातार करियर की ऊंचाइयों को फतह कर रही हैं। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश को गौरवान्वित करने वाली टीना अब बोइंग 777 जैसे जम्बो प्लेन को उड़ाने के लिए कमर कस चुकी हैं। वह इस समय देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया में बतौर कैप्टन पद पर हैं। वह राजस्थान की पहली महिला पायलट होंगी, जो बोइंग 777 जैसे जम्बो प्लेन को उड़ाएंगी। इसके लिए उन्होंने कड़ा प्रशिक्षण लिया है। राजस्थान के आबूरोड जैसे छोटे शहर से निकलकर सपनों की इस उड़ान तक पहुंचना, टीना के लिए आसान नहीं था।
कराटे ब्लैक बेल्ट से पायलट बनने का सफर
टीना का जन्म राजस्थान के एक छोटे शहर आबूरोड में हुआ। उनके पिता पेशे से एक वकील हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई शहर के ही लोकल स्कूल में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने अहमदाबाद को चुना और पायलट बनने का सपना लेकर अमेरिका चली गईं। पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही टीना ने मार्शल आर्ट्स और युद्ध कलाओं में खुद को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने साल 2000 में मलेशिया और 2002 में टोक्यो में आयोजित हुए कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन किया था।
पायलट बनने के सफर को लेकर टीना कहती हैं, यह सफर आसान नहीं है। खासकर छोटे शहरों से निकलकर इस मुकाम पर खुद को लाना और भी मुश्किल है। लेकिन, अपने सपनों को लेकर आपके अंदर जज्बा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और खूब मेहनत करें।
हज यात्रियों की फ्लाइट्स उड़ा चुकी हैं टीना
टीना अपने पायलट करियर में लंबी अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानों के साथ ही हज यात्रियों की प्लेन भी उड़ा चुकी हैं। उसके अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें जिम्मेदार और अनुभवी पायलट को ही जिम्मदारी दी जाती है। इसके अलावा टीना ने कोरोना महामारी के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे अन्य देशों से भारत में दवाईयां और मेडिकल उपकरण पहुंचाने वाले प्लेन के क्रू-मेंबर का हिस्सा थीं।
पायलट बनने का ख्वाब संजो रही महिलाओं को संदेश
टीना का कहना है कि इस फील्ड में महिलाएं इसलिए न आएं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें बहुत चकाचौंध है। यह बहुत मेहमत, जिम्मेदारी और डेडिकेशन भरा काम है। उन्होंने कहा कि यह फील्ड महिलाओं के लिए सुरक्षित है और इसमें अच्छी संभावनाएं हैं। जो भी महिलाएं इस फिल्ड को चुनना चाहती हैं, वो मेहनत से पढ़ाई करने के साथ ही विश्वास और धैर्य रखें।