Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर- मोहर्रम के बाद 8 जुलाई को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादियों ने धोबीघाट मैदान पहुंचकर हनुमान मंदिर में आयोजित आरती के दौरान मौजूद सभी हिन्दुओ ने नारे लगाए थे कि “हर हिंदू का नारा है, धोबीघाट हमारा है” जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उस पर एक मुस्लिम युवक ने भड़काऊ टिप्पणी कर करते हुए सोशल मिडिया पर लिखा था इसकी गर्दन कौन उतारेगा” कमेंट में बताओ” जूनीइंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस किया था।
डीसीपी जोन-4, ऋषिकेश मीणा के अनुसार हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने आरोपी सूफियान पिता शोएब अंसारी (21) निवासी खजराना पर केस दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी थी। वहीं, साइबर की भी मदद ली गई। मुखबिर की सुचना पर कल उसे खजराना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया वहां सोशल मीडिया चला रहा था, तभी इंस्टाग्राम अकाउंट टाईम लाईन पर हिंदूवादियों की रिल्स आई तो नारे सुनकर भड़क उठा और भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी। हालांकि पुलिस को उसकी बात पर विश्वस नहीं हो रहा है। उसका मोबाइल खंगाल और उसके कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।