राजधानी भोपाल के पुराने आरटीओ ऑफिस में आग लगने की खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि रिकॉर्ड रूम में आग लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही 10-12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1500804976150417410?t=J9dxO2ClhwFTlGtpTfidyA&s=08
ये भी पढ़ें : नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में कोर्ट का फैसला, प्यारे मियां को आजीवन कारावास की सुनाई सजा