Naresh Bhagoria
17 Jan 2026
नई दिल्ली। बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर को किए गए कॉल और वॉयस मैसेज के जरिए दी गई। जिसमें 10 करोड़ रुपए की जबरन उगाही की मांग की गई है। मोहाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, फिलहाल जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 5 और 6 जनवरी का है। 5 जनवरी को दिलनूर को विदेशी नंबर से दो बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। 6 जनवरी को फिर से विदेशी नंबर से कॉल आया। दिलनूर ने कॉल उठाई, लेकिन बातचीत संदिग्ध लगने पर कॉल काट दिया। इसके बाद दिलनूर के मोबाइल पर एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें बी प्राक के लिए धमकी दी गई।
मैसेज में कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया। उसने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और इस वक्त विदेश में छिपा हुआ है। वॉयस मैसेज में धमकी देते हुए कहा गया-
हेलो, मैं आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं। बी प्राक तक मैसेज पहुंचा देना कि 10 करोड़ रुपए चाहिए। एक हफ्ते का समय है। किसी भी देश में चले जाओ, लेकिन आसपास उसका कोई भी मिला तो नुकसान होगा। इसे फेक कॉल मत समझना। बात मान ली तो ठीक, वरना उसे मिट्टी में मिला देंगे।
शिकायत के अनुसार, धमकी देने वाला शख्स इस समय विदेश में छिपा हुआ बताया जा रहा है। कॉल और मैसेज विदेशी नंबर से किए गए, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि, धमकी के पीछे संगठित गिरोह कितना सक्रिय है और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
[featured type="Featured"]
वॉयस मैसेज मिलने के बाद 6 जनवरी को ही दिलनूर ने एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के तहत कॉल डिटेल्स और वॉयस मैसेज की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, साथ ही इस्तेमाल किए गए नंबर की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, गैंग से जुड़े पुराने मामलों से इस केस के संभावित कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से किसी आधिकारिक बयान का इंतजार है।
यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर इस तरह की धमकियों के आरोप लगे हों। इससे पहले भी कई मामलों में देखा गया है कि, पहले फोन कॉल या वॉयस मैसेज के जरिए डराया जाता है और फिर दबाव बनाने के लिए गोलीबारी या फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस तरह का तरीका गैंग का पुराना पैटर्न माना जाता है, जिससे पीड़ितों पर मानसिक और सामाजिक दबाव बनाया जाता है।
नए साल की शुरुआत में ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर 25 राउंड फायरिंग की घटना सामने आई थी। पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में भी इसी तरह की वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कुछ मामलों में आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।
बी प्राक का असली नाम प्रतीक बच्चन है। वह बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े और चर्चित नामों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर की थी, लेकिन ‘मन भरया’ गाने से उन्हें सिंगर के रूप में खास पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘केसरी’, ‘गुड न्यूज’ और ‘शेरशाह’ जैसी सफल फिल्मों में यादगार गाने दिए, जो सुपरहिट साबित हुए। उनकी आवाज को भावनात्मक, दर्द और एहसास से भरपूर माना जाता है, जो सीधे दिल को छू जाती है।
यह भी पढ़ें: B Praak baby boy: 3 साल के दर्द के बाद बी प्राक के घर चमत्कार, बेटे के जन्म से लौटी खुशियां
बी प्राक अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। 1 दिसंबर 2025 को उनकी पत्नी मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने द्विज बच्चन रखा है। इसके अलावा बी प्राक आध्यात्म से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्हें अक्सर वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में देखा जाता है, जहां वे आध्यात्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेते नजर आते हैं।
इस घटना के बाद म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लगातार कलाकारों को मिल रही धमकियां यह सवाल खड़ा करती हैं कि संगठित अपराधी गिरोह कितने बेखौफ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: परदे पर पहली बार टकराएंगे दो ‘फाइटर’ सितारे, एक्शन लव स्टोरी के लिए हैं तैयार