MPPSC Exam Result 2019 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी कर दिया है। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को चार सालों से था। देर रात को एमपीपीएससी ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
टॉपर में 10 में 7 लड़कियां
87 प्रतिशत के आधार पर जारी ताजा परिणाम के अनुसार प्रिया पाठक राज्यसेवा-2019 की टॉपर बनी है। इनके बाद सूची में शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीतकौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेवसिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। इस तरह टॉप 10 में 7 लड़कियां हैं। इसी तरह डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर का है।
MPPSC 2019 Exam रिजल्ट ऐसे करें चेक
MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
राज्य सेवा परीक्षा मेरिट सूची के लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
अपना रोल नंबर और नाम देखें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें।
ओबीसी आरक्षण पर निर्णय आने पर घोषित होगा 13% पदों का रिजल्ट
MPPSC द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 DSP, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं। 13 फीसदी रिजल्ट को MPPSC द्वारा अभी होल्ड पर रखा गया है। होल्ड किए गए 13 प्रतिशत रिजल्ट ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के बाद जारी किया जाएगा।
MPPSC 2019 का यह एक ऐसी इकलौती परीक्षा है, जिसमें दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गई थी। लेकिन इसका रिजल्ट एक ही बना था। इससे पहले MPPSC PCS की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दो बार बदला जा चुका है। इस परीक्षा के चयन प्रक्रिया को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है।