Elvish Yadav In Legal Trouble : चुम दरांग पर कमेंट करना पड़ा एल्विश यादव पर भारी, NCW ने भेजा लीगल नोटिस
Publish Date: 14 Feb 2025, 6:16 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
यूट्यूबर एल्विश यादव को बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस चुम दरांग पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने उन्हें समन भेजा है और 17 फरवरी, सोमवार को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, अपने पॉडकास्ट के दौरान एल्विश ने चुम दरांग को लेकर कुछ आपत्तिजनक कमेंट किए, जिस वजह से उन्हें ये नोटिस भेजा गया।
चुम के नाम और काम का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने दोस्त रजत दलाल के साथ पॉडकास्ट में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुम दरांग का मजाक उड़ाया। एल्विश ने कहा, ‘करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है? और चुम के नाम में ही अश्लीलता है। नाम 'चुम' और काम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में किया।’
एल्विश के बयान पर चुम का रिएक्शन
चुम दरांग ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा- ‘किसी के नाम और पहचान का मजाक उड़ाना 'मजाक' नहीं होता। किसी की मेहनत का मजाक बनाना 'हंसी' नहीं होती। अब वक्त आ गया है कि हम समझें कि मजाक और नफरत में क्या फर्क है। सबसे दुख की बात यह है कि यह सिर्फ मेरी जाति तक सीमित नहीं था, बल्कि मेरी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माता की फिल्म का भी अपमान किया गया।’
