
दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की मंगलवार को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को कराची में उतारा गया है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसके साथ ही दिल्ली से पटना जाने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-131 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई है।
SpiceJet के विमान में क्या थी खराबी ?
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से जबलपुर जा रहे SpiceJet के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट पर अचानक धुएं से भर गई फ्लाइट; देखें Video
विमान की सामान्य लैंडिंग हुई- स्पाइसजेट प्रवक्ता
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। वहीं, एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।
GoAir फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
दिल्ली से पटना जा रही गो एयर की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आई है। बता दें कि गो एयर की G8131 फ्लाइट में ये खराबी आई है, जिसके चलते वो दोपहर के 1.50 बजे पर पटना पहुंचने के बावजूद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। कैप्टन ने विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने से इनकार कर दिया, जिससे फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर मोड़ लिया गया।
हालांकि, दिल्ली में फ्लाइट सेफली लैंड हुआ और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा गया। अब वहां से एयर लाइन कंपनी की तरफ से दूसरे फ्लाइट से सभी पैसेंजर्स को वापस पटना भेजा जा रहा है।