
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Twitter inc में 9.2% हिस्सेदारी खरीदी है। रेगुलेटर फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी में 9.2% पैसिव हिस्सेदारी ली है। खबर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 28.49% बढ़कर 50.51 डॉलर पर थे।
मस्क लाना चाह रहे थे खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही अपना खुद का नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करने को लेकर संकेत दिए थे। इससे पहले मस्क ने ट्विटर पर आजादी के साथ अपनी बात रखने (Free speech) के मुद्दे पर एक पोल भी किया था। इसके साथ ही मस्क ने सुझाव देते हुए कहा था कि, ट्विटर पर बॉट्स और ट्रोल आर्मी की पहचान करने का एक तरीका होना चाहिए।
ट्विटर के आलोचक रहे हैं मस्क
एलन मस्क ट्विटर पर खुद काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी नीतियों की खुलकर आलोचना करते रहे हैं। उनका कहना है कि ट्विटर अब फ्री स्पीच के अपने सिद्धांतों पर कायम नहीं रहा है और ऐसा करके वह लोकतंत्र को खतरे में डाल रहा है। उनका मानना है कि ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब लोगों को अपने विचार खुलकर सामने रखने की छूट नहीं देते।
ये भी पढ़ें- काम की बात! क्या आपका Phone भी हो जाता है गर्म? जानें कैसे अपने फोन को ओवर हीटिंग से बचाएं