ताजा खबरराष्ट्रीय

Jharkhand Accident : गिरिडीह में दो सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत

रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पेड़ से टकराया वाहन

पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात छह लोगों की और बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। डुमरी के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद ने कहा, ‘‘मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।”

बिजली के खंभे से टकराई बाइक

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह एक अन्य घटना में एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे बाइक् सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button