ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : राजनांदगांव में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में 4 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। दोपहर में बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक खंडहर में रुके थे, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया और मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

जोरातराई गांव में गिरी बिजली

जानकारी के मुताबिक, जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरातराई गांव में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

ग्रामीणों में भय का माहौल

इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक वह और राजनांदगांव के जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। वहीं ग्रामीणों में भय का माहौल है।

हादसे पर सीएम ने जताया दुख

हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। घायल व्यक्ति को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायल व्यक्ति के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

ये भी पढ़ें- बस ड्राइवर को आया नींद का झोंका… कंटेनर से जा टकराई, एक की मौत, 4 की हालत गंभीर; बालाघाट से जबलपुर आ रही थी बस

संबंधित खबरें...

Back to top button