ताजा खबरराष्ट्रीय

साउथ के सितारों पर ईडी का शिकंजा, विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक 29 हस्तियों पर सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप

हैदराबाद। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नामों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। इन सितारों पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने का आरोप है। ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ जांच शुरू की है। इनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, श्रीमुखी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

शिकायत से शुरू हुई जांच, साइबराबाद पुलिस ने दर्ज की FIR

इस मामले की शुरुआत एक स्थानीय व्यवसायी फणिंद्र शर्मा की शिकायत से हुई, जिन्होंने बताया कि कैसे फिल्मी सितारों द्वारा प्रचारित सट्टेबाजी ऐप्स के कारण युवा वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवार आर्थिक तंगी में आ गए हैं। शिकायत के बाद 19 मार्च को साइबराबाद पुलिस ने 25 हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसमें भारतीय दंड संहिता, तेलंगाना गेमिंग एक्ट और आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई थीं।

ED ने शुरू की पैसों के लेन-देन की गहन जांच

अब इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो चुकी है। ED ने मामले को PMLA के तहत लेते हुए इन हस्तियों को प्रचार के बदले मिले पैसों, वित्तीय लेन-देन और टैक्स रिकॉर्ड की जांच के दायरे में लिया है। सूत्रों के अनुसार, इन सट्टेबाजी ऐप्स के ज़रिए हजारों करोड़ रुपये का अवैध लेन-देन हुआ है। ये ऐप्स युवाओं को आसान कमाई का झांसा देकर मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे थे।

कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

इन 29 हस्तियों की सूची में कुछ प्रमुख नाम विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, एंकर श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य यूट्यूब और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स भी जांच के घेरे में हैं।

विवादों पर सितारों ने क्या दी सफाई

विजय देवरकोंडा की टीम ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने केवल A23 नामक कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार किया था और वह प्रचार 2023 में ही समाप्त हो चुका है। प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रचार किया था, लेकिन बाद में उसे गलत मानकर इससे दूरी बना ली थी। राणा दग्गुबाती ने दावा किया कि उन्होंने हर प्रचार में कानूनी दायरे में रहकर काम किया और नियमों का पालन किया है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button