
अशोक गौतम-भोपाल। प्रदेश में अब एक मकान, एक परिसर में एक ही बिजली का कनेक्शन होगा। वर्तमान में अगर दो या इससे अधिक बिजली के कनेक्शन हैं तो उसमें सिर्फ एक ही कनेक्शन रहेगा। इसकी मुख्य वजह यह है उपभोक्ता दो या उससे अधिक कनेक्शन लेकर अपने घर की बिजली खपत 150 यूनिट या इससे कम बताकर सरकार की सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। हालत यह है कि प्रदेश में एक करोड़ 26 लाख उपभोक्ताओं में एक करोड़ 6 लाख उपभोक्ता सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ ले रहे हैं।
ज्यादातर एक से अधिक कनेक्शन सरकार की सब्सिडी योजना के बाद बढ़े हैं। जबकि 13 जून को ऊर्जा विभाग ने यह निर्देश जारी किया था कि एक घर में एक से अधिक बिजली कनेक्शन किए जा सकेंगे। घरों में रहने वाले अलग-अलग परिवारों को बिना बटंवारा किए भी अलग- अलग मीटर मिल सकेंगे। अब सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए इसे बदलने की तैयारी है। सरकार नई व्यवस्था के लिए जल्द ही गाइड लाइन जारी करेगी। फिलहाल जिले और बड़े शहरों में सर्वे किया जाएगा। डाटा तैयार किया जा रहा है कि कितने मकानों में एक से अधिक कनेक्शन हैं।
किसे मानेंगे एक घर -एक परिसर : इसमें किसी एक परिवार की संपत्ति को एक घर – एक परिसर माना जाएगा। इसमें किसी बिल्डिंग को शामिल नहीं किया जाएगा, जहां अलग-अलग घर या रजिस्ट्री हैं।
अगर बंटवारा है तो रह सकेंगे दो कनेक्शन
- एक मकान में दो बिजली के कनेक्शन तभी रह पाएंगे जब उपभोक्ता यह बताएंगे कि सदस्यों के बीच परिवार में आपसी बंटवारा हो गया है।
- इसके लिए उन्हें अलग-अलग गैस कनेक्शन और बंटवारे के संबंध में दस्तावेज दिखाना होगा।
- इसके लिए नीति भी बनाई जा रही है, इसमें दो कनेक्शन देने के संबंध में नीति तैयार की जाएगी।
- फिलहाल पुराने कनेक्शनों को काटने के लिए कहा जा रहा है।
मीटर की संख्या जानने चलेगा जांच अभियान
- राजधानी की अरेरा कॉलोनी में जिस तरह से अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने घरों का निरीक्षण किया था। उसी तरह से सभी बिजली कंपनियों के एमडी और अधिकारी बड़ी कॉलोनियों में जाकर मीटर कनेक्शनों की जांच करेंगे।
- जिन मकानों में एक से अधिक कनेक्शन होंगे वहां एक सरेंडर करने की बात करेंगे।
- आवासीय कनेक्शन में व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने वालों पर चार्ज लगेगा।
एक घर-एक परिसर में एक मीटर कनेक्शन होगा। वर्तमान में जहां एक घर में एक से अधिक मीटर हैं, उनमें एक को छोड़कर शेष निकालने के लिए कहा जाएगा। एक से ज्यादा कनेक्शन से सब्सिडी का लाभ लिया जा रहा है। – मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग मप्र
बिजली कंपनियों ने पैसे लेकर घर में दो कनेक्शन दिए हैं। पहले से उन्हें पता है कि एक घर में दो कनेक्शन दे रहे हैं। इसके लिए सिक्योरिटी राशि जमा की गई है। कई परिवार में बंटवारे में आपसी समझौता होता है न कि सब्सिडी के लिए। – संतराम साहू, बिजली उपभोक्ता