Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
पन्ना। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। उफनती नदियों और नालों ने कई जगहों पर आवाजाही को खतरे में डाल दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पन्ना के मनकी गांव में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ई-रिक्शा पानी के तेज बहाव में बह गया।
यह हादसा मनकी गांव के पास एक उफनते नाले पर हुआ। ई-रिक्शा सवार चालक ने पानी के बहाव के बीच से रास्ता पार करने की कोशिश की, लेकिन बहाव इतना तेज था कि ई-रिक्शा संतुलन खो बैठा और बहते हुए कुछ दूर तक चला गया। नाले में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई, चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
गनीमत यह रही कि ई-रिक्शा आगे जाकर चट्टानों में फंस गया, जिससे वह और आगे नहीं बह सका। इसी का फायदा उठाकर स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और ई-रिक्शा में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ई-रिक्शा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।