
अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के शिकायत करने पर भी केबिन क्रू मेंबर्स की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं महिला द्वारा टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखने पर मामले की जांच शुरू की गई।
महिला यात्री ने पत्र में कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 26 नवंबर 2022 की है। महिला ने एन चंद्रशेखरन को लिखे पत्र में शिकायत कर पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने लिखा कि, विमान में क्रू मेंबर्स कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए सजग नहीं थे। क्रू ने उन्हें कपड़े बदलने के लिए बस एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी, लेकिन हरकत करने वाले पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा, एयरलाइंस की तरफ से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
An inebriated male passenger urinated on a female co-passenger in Air India's business class on Nov 26, 2022
Air India has lodged a police complaint regarding the incident which took place on Nov 26 when the flight was on its way from JFK (US) to Delhi: Air India official to ANI pic.twitter.com/XE55X6ao0b
— ANI (@ANI) January 4, 2023
लाइट बंद होते ही शख्स ने की ये हरकत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने अपने पत्र में बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं। लंच परोसे जाने के कुछ देर बाद लाइट बंद कर दी गईं। इसी दौरान नशे में धुत एक शख्स मेरी सीट के पास आ गया। उसने अपनी पैंट खोली और मुझे अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाने लगा। मुझपर पेशाब करने के बाद भी वह व्यक्ति मेरे पास ही खड़ा रहा। सहयात्री के कहने के बाद वह वहां से हटा।
व्यक्ति पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
पीड़ित महिला यात्री ने आगे बताया कि, इस घटना में उनके कपड़े, बैग, जूते आदि पेशाब में पूरी तरह से भीग गए। इसकी शिकायत करने पर एक एयर होस्टेस आई और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गई। थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया। महिला ने बताया, पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।
एयर इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर
टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखे जाने के बाद एयर इंडिया एक्शन मोड में आया। एक अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा एयर इंडिया की ओर से घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है।