
एंटरटेनमेंट डेस्क। ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी न किसा वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी बॉयफ्रेंड, शादी, तलाक, फैशन तो कभी कॉन्ट्रोवर्शियल बयान की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर राखी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (Shah Rukh Khan) से एक खास डिमांड की है।
दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू में राखी ने शाहरुख से कोई फिल्म या सेल्फी नहीं बल्कि उनके ‘स्पर्म’ की डिमांड की है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राखी ने मांगा शाहरुख का स्पर्म
यह सुनने में अपको भी थोड़ा सा अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है। हाल ही में राखी सावंत एक इंटरव्यू में पहुंची थीं, यहां उन्होंने शाहरुख के स्पर्म की मांग की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरव्यू में राखी कहती हैं, ‘मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपने बच्चे कर सकती हूं। मीडिया के सवाल पूछने पर कि वो किस स्टार को अपने बच्चे का पापा बनाना चाहती हैं, इस पर राखी कहती हैं…‘शाहरुख! अगर वो मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं तो मैं सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हूं। उनके तीनों बच्चे कितने प्यारे हैं, कितने ज्यादा क्यूट हैं। मैं भी आर्यन खान जैसा बेटा चाहती हूं।
तुझे शाहरुख अपना बुखार ना दे : यूजर
राखी के बयान पर यूजर्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए हैं। ऐसे में अब यूजर्स के रिएक्शन भी देखने लायक हैं। एक यूजर ने लिखा- ये कुछ भी बोलती है, नॉन स्टॉप डायरिया। दूसरे ने लिखा- ‘तुझे शाहरुख अपना बुखार ना दे, स्पर्म तो दूर की बात है।’ तो कोई बोला- ‘दीपक कलाल दे देगा उससे ले लो।’ वहीं एक यूजर ने तो यह भी बोल दिया कि राखी यह सब शाहरुख की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के इरादे कर रही हैं।
एक्स हसबैंड के साथ चल रही कानूनी लड़ाई
राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी से अलग हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। राखी ने आदिल पर धोखाधड़ी, पैसे लेने और उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वहीं, आदिल ने भी राखी पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।
(इनपुट – सोनाली राय)
One Comment