People's Reporter
13 Oct 2025
People's Reporter
13 Oct 2025
People's Reporter
13 Oct 2025
Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। दिवाली की तैयारियां शहर में शुरू हो चुकीं हैं और खरीदारी का माहौल बन चुका है। मार्केट हो या शॉपिंग एग्जीबिशन, सभी जगह कस्टमर्स की चहल-पहल नजर आने लगी है। वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर खरीदारी की जा रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों व डिजाइनर्स को मौका मिल रहा है। दिवाली शॉपिंग एग्जीबिशन न सिर्फ कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका देती हैं, बल्कि उन यंगस्टर्स को भी प्लेटफॉर्म मिल पाता है, जो कि अपने क्रिएशंस को लोकल मार्केट में बेचना चाहते हैं। गौहर महल से लेकर शहर के होटल्स व स्टूडियो में छोटी-बड़ी एग्जीबिशन शुरू हो चुकी हैं, जो कि यंगस्टर्स को स्व-रोजगार का मौका भी दे रहीं हैं।
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित दीपोत्सव मेला खरीददारी के साथ लोककला, परंपरा और सृजनशीलता का एक जीवंत प्रतीक भी बन गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए कारीगरों और बुनकरों ने अपनी कला और हुनर से मेले में आने वाले लोगों का मनमोह लिया है। स्टॉलों पर सजे डेकोरेटिव दीयों की चमक लोगों को आकर्षित कर रही है। पारंपरिक गोल दीयों के साथ कमल आकार, मंदिर झरोखा और गणेश आकृति वाले दीप विशेष ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। यह मेला 19 अक्टूबर तक रहेगा।
-होटल रेडिसन में 75 डिजाइनर्स के साथ एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है, जिसमें फेस्टिव वियर, ज्वेलरी, एक्सेसरीज और होम डेकोर का कलेक्शन लाया गया है। यह एग्जीबिशन 13 अक्टूबर तक रहेगी।
-सांझ दिवाली एग्जीबिशन का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर तक किया गया है। 10 नंबर स्थित राग भोपाली में होगा। महाराणा प्रताप भवन, चार इमली पर कॉटन एंड सिल्क साड़ी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है, जो कि 15 अक्टूबर तक चलेगी।
-आस स्टूडियो द्वारा दिवाली प्रदर्शनी आरंभ का आयोजन 13 और 14 अक्टूबर को शाहपुरा में किया जा रहा है। आयोजन सोनल श्रीवास्तव , अनुपमा पालनितकर, विनी राणा धीर ने किया है, जिसमें खरीदार यूनिक दिवाली शॉपिंग कर सकेंगे।
दिवाली के मौके पर शहर में शॉपिंग एग्जीबिशन व मेले के आयोजन हो रहे हैं, जिसमें शहरवासी अपने घर की साज-सज्जा से लेकर खुद के लिए हैंडलूम व डिजाइनर परिधान ले सकते हैं। ऐसी ही एक एग्जीबिशन का आयोजन मप्र राज्य सहकारी संघ मर्यादित द्वारा कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से त्रिलंगा रोड स्थित पुरानी माखनलाल यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया है। यह प्रदर्शनी शुरू हो चुकी है, जो कि 17 अक्टूबर तक चलेगी। यहां यूपी की भदोही कारपेट, मेटल आर्ट, बिहार की मिथिला पेंटिंग, जयपुर का लेदर वर्क से लेकर भारत के विभिन्न प्रांत की हैंडलूम साड़ियां व ड्रेस मटेरियल ले सकेंगे। प्रदर्शनी का समय दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक है।
मेलों का क्रेज भोपाल में हमेशा बना रहता है, लेकिन भोपाल हाट के प्रति हैंडलूम में रुचि रखने वालों का अलग ही लगाव है। मेरे लिए यह मुख्य रोजगार का जरिया है। मैं हैंडलूम के जरिए भोपाल सहित आॅलओवर इंडिया में एग्जीबिशंस में जाती हूं। यंगस्टर्स के लिए एग्जीबिशंस बहुत काम की हैं, क्योंकि उन्हें एक जगह बड़े आॅर्डर मिल जाते हैं। दूसरा, अपने प्रोडक्ट्स को लेकर लाइव रिएक्शंस भी मिल जाते हैं।
दीप्ति चक्रवर्ती, एग्जीबिटर
मैंने दिवाली के लिए हैंडमेड ज्वेलरी तैयार की है, जिसे एग्जीबिशन व व्हाट्स ऐप के जरिए सेल करूंगी। फेस्टिवल टाइम के लिए बहुत सारे तरह की हैंडमेड ज्वेलरी तैयारी की है, जो क्लाइंट्स को पसंद आ रही है।
अमरीन हाशिम खान, आंत्रप्रेन्योर