पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। शहर में अपराधों पर नियंत्रण रखने और लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण को लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने एक सीएसपी और तीन थाना प्रभारियों को जमकर लताड़ लगाई। बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी को यह तक कहा कि आपके कारण पूरे शहर में पुलिस की बदनामी हुई है। चूड़ी वाले की पिटाई और थाना घेरने वाली घटना से भी डीआईजी बेहद खफा नजर आए।
हम आपको आइना दिखाते हैं
उन्होंने चंदननगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को कहा कि आइए हम आपको आइना दिखाते हैं। आपके यहां अपराध नहीं हो रहे हैं या फिर थाने में आंकड़ों को दिखाया नहीं जा रहा है। इसके बाद आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी को भी फटकार लगाई।
काम नहीं तो कर देंगे बाहर
डीआईजी ने संयोगितागंज सीएसपी पूर्ति तिवारी और थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी को रेसीडेंसी क्षेत्र में हुई हत्या के बाद तय समय में घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर फटका। यहां कई अधिकारियों के बंगले हैं। घटना भी पूर्व एसपी के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि काम में गंभीरता नहीं दिखाई तो बाहर कर देंगे।