
धार। टाइगर स्टेट के साथ मध्य प्रदेश को तेंदुआ स्टेट का भी तमगा मिला हुआ है। लेकिन, अब इस पर भी खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश में लगातार अलग-अलग कारणों से तेंदुए की मौत हो रही है। ताजा मामला शनिवार को धार जिले से सामने आया है। कुक्षी के ढोल्या गांव में तेंदुए का शव मिला है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को ले गई।
कैसे हुई तेंदुए की मौत ?
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि किसी गाड़ी की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हुई है। वन विभाग ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में असल वजह सामने आ जाएगी। सरपंच विकास बघेल ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह जोबट फाटे पर सड़क किनारे तेंदुए के शव को देखा गया।
ये भी पढ़ें- MP News : मडेरा तालाब के पास मिला तेंदुए का शव, जांच के लिए बुलाई टीम; जबलपुर में होगा पोस्टमार्टम