इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर-जम्मू फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग तेज, अमरनाथ यात्रा के दौरान बढ़ी यात्रियों की संख्या, वैकल्पिक रूट से हो रहा समय और खर्च दोनों का नुकसान

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जम्मू के लिए बंद पड़ी सीधी फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की मांग ट्रैवल एजेंट्स और धार्मिक यात्रियों ने उठाई है। अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मू जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इंदौर-जम्मू डायरेक्ट फ्लाइट बंद होने से उन्हें दिल्ली होकर यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे समय और खर्च दोनों में बढ़ोतरी हो रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बंद है उड़ान

इंदौर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद से अब तक इस रूट पर उड़ान सेवा दोबारा शुरू नहीं की गई है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइंस ने अब तक इस रूट को अपने नियमित शेड्यूल में शामिल नहीं किया है। पहले यह फ्लाइट इंदौर से सुबह 9 बजे रवाना होती थी और लगभग दो घंटे में जम्मू पहुंच जाती थी।

धार्मिक पर्यटन पर पड़ा असर

इस सीधी उड़ान के बंद होने का सबसे बड़ा असर धार्मिक पर्यटन पर पड़ा है। इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू होते हुए वैष्णो देवी, श्रीनगर और अमरनाथ यात्रा के लिए निकलते हैं। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि डायरेक्ट फ्लाइट बंद होने से श्रद्धालुओं को अब दिल्ली होकर जाना पड़ रहा है, जिससे यात्रा का खर्च और समय दोनों बढ़ गया है।

ट्रैवल एजेंट्स ने की उड़ान बहाल करने की मांग

इंदौर के ट्रैवल एजेंट्स ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से मांग की है कि अमरनाथ यात्रा के मद्देनज़र इस रूट पर तत्काल उड़ान सेवा दोबारा शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रियों के लिए यह सेवा अत्यंत उपयोगी रही है और इसके बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पहले भी कई फ्लाइट्स हो चुकी हैं बंद

गौरतलब है कि इंदौर से पहले भी कई फ्लाइट्स स्थायी या अस्थायी रूप से बंद की जा चुकी हैं। इनमें कोलकाता, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, किशनगढ़ और बेलगावी के लिए उड़ानें शामिल हैं। वहीं, कुछ शहरों के लिए पहले जहां दो से अधिक उड़ानें उपलब्ध थीं, वहां अब केवल एक ही फ्लाइट शेष रह गई है।

एयर कनेक्टिविटी घटने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

लगातार बंद होती उड़ानों से इंदौर की एयर कनेक्टिविटी पर असर पड़ा है। यात्रियों को अब वैकल्पिक रूट से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे न केवल यात्रा महंगी हो गई है, बल्कि समय की भी बर्बादी हो रही है। ऐसे में ट्रैवल इंडस्ट्री और आम यात्रियों की मांग है कि इंदौर-जम्मू जैसी महत्वपूर्ण उड़ानों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button