
भोपाल/रायसेन। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके चलते नदी, नाले उफान पर चल रहे हैं। इसी बीच रविवार को पर्यटन स्थल महादेव पानी पर तीन लड़के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को पहले बचा लिया गया था। जबकि, एक लापता नाबालिग का शव सोमवार सुबह 3 बजे मिला है। SDERF की टीम ने रेस्क्यू पुलिया से करीब 200 मीटर दूर से रिकवर किया। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भोपाल ले जाया गया। सैलानियों को आने से रोका जा रहा है।
तीन दोस्त बहे, दो बचाया व एक डूबा
जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय मृतक विधान सेन भोपाल के ईंटखेड़ी का रहने वाला था। रविवार देर शाम को झरने में अचानक पानी बढ़ने से विधान अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बह गया था। उसके दोस्तों को तो बचा लिया गया, लेकिन विधान पानी में डूब गया। भोपाल एसडीआरएफ की टीम गोताखोर देर रात से ही उसकी तलाश में जुटी रही। सोमवार सुबह करीब 3 बजे घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर उसका शव मिला। मृतक को भोपाल हमीदिया अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है। महादेव पानी के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
आसपास की जा रही जांच
मौके से दो बाइक मिली थी। ये दोनों बाइक पानी में फंसी थी, जिसे बाहर निकाला गया। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और रेस्क्यू टीम आसपास और तलाशी ले रही है। चौकी प्रभारी के अनुसार फिलहाल, किसी और के डूबने की कोई खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा के तौर पर आसपास जांच की जा रही है।
#भोपाल_रायसेन : पर्यटन स्थल महादेव पानी में बहे युवा का मिला शव, रेस्क्यू कर निकाला, हादसे के #वीडियो आए सामने @NDRFHQ @CollectorRaisen #MahadevPaaniWaterFall #Bhopal #MadhyaPradesh #Raisen #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/ZJvdliHfNJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 17, 2023
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखों देखी घटना
प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक पाण्डे ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही एकाएक पानी का बहाव बेहद तेज हो गया था। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस वाले सैलानियों को पानी की ओर न जाने की समझाइश दे रहे थे। इसक बाद भी कई लोग जिनमें युवाओं की संख्या ज्यादा थी, वे पुलिस की बात को अनसुना कर झरनों में उतर गए। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पानी ज्यादा होने के कारण यहां पहुंचने वाले रास्ते पर जाम लग गया था। इस कारण हादसे के दो घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच सकी।
दो दर्जन से अधिक लोग फंस गए थे
दरअसल, भोपाल के ईंटखेड़ी निवासी विधान सेन रविवार को अपने दोस्तों के साथ महादेव पानी पहुंचा था। नहाते समय झरने में अचानक पानी बढ़ गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग बीच में ही फंस गए। हालांकि, लोगों को दूसरे रास्ते से बचा लिया गया, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण विधान और उसके दोस्त बह गए, जिसमें विधान की मौत हो गई।
बता दें कि रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते भोपाल और रायसेन जिले से हजारों की संख्या में पर्यटक महादेव पानी पहुंचे थे। इस सीजन में पहली बार रविवार को महादेव पानी का झरना चला। जबकि, शाम तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन 5 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तेज बहाव के साथ पानी आ गया और लोग फंस गए थे।
#रायसेन_ब्रेकिंग – पर्यटन एवं #धार्मिक स्थल #महादेव_पानी में एक #व्यक्ति_बहा, कुछ लोग फंसे, #कलेक्टर, एसपी और #एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को #खरबई_पुलिस_चौकी और #वन_विभाग के अमले ने बचाया | #Raisen #BreakingNews #Kharbaipolicepost… pic.twitter.com/yquG7iXdOM
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
ये भी पढ़ें: नेमावर TI के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सम्मान निधि, राजकीय सम्मान से साथ होगा अंतिम संस्कार, डूबने से हुई थी मौत